– मेरठ के उभरते हुए निशानेबाज कुमार गंधर्व रस्तोगी ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। उभरते हुए निशानेबाज़ कुमार गंधर्व रस्तोगी ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है। उनका चयन प्रतिष्ठित 68वी राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जिसका आयोजन नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 11 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगा। इस प्रतियोगिता में भारतीय शूटिंग टीम के तमाम दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

पिछले कुछ महीनों में गंधर्व ने जयपुर, देहरादून, अहमदाबाद सहित विभिन्न शहरों में आयोजित कई महत्वपूर्ण मैचों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाई किया है। इसी निरंतरता और शानदार खेल के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में वे उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।
गंधर्व केवल शूटिंग तक सीमित नहीं रहे हैं, बल्कि उन्होंने बॉडीबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग और क्रिकेट जैसे अन्य खेलों में भी राज्य स्तर पर मेडल हासिल किए हैं। खेलों में उनकी बहुमुखी प्रतिभा और समर्पण युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
वर्तमान में गंधर्व मेरठ के विद्या विश्वविद्यालय में सहायक प्रवक्ता एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।
गंधर्व ने अपने चयन पर कहा कि यह अवसर उनके लिए बेहद गर्वपूर्ण है और वे राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर अपने राज्य और शहर का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।


