spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ की बेटी ने पीसीएस परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान

मेरठ की बेटी ने पीसीएस परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान

-

– पीसीएस परीक्षा के महिला वर्ग मेंं शुभि ने हसिल किया पहला स्थान
– इस समय शुभि जीएसटी अधिकारी के पद पर गाजियाबाद में तैनात है


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ की बेटी शुभि गुप्ता ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा चयन आयोग (पीसीएस) की परीक्षा के महिला वर्ग मेंं प्रदेश में पहला स्थान हसिल किया है। जबकि उन्हें ओवरआॅल रेकिंग में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। थापर नगर गली नंबर दो में रहने वाली शुभि की इस समय गाजियाबाद में जीएसटी अधिकारी के पद पर तैनाती हैं।

शुभि के दादा राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया शुभि गाजियाबाद में जीएसटी अधिकारी के पद कार्यरत होनें की वजह से वहीं पर रहकर पीसीएस की तैयारी कर रही थी। जबकि शुभि के पिता संदीप गुप्ता कानपुर में श्रम विभाग में डायरेक्टर आॅफ बॉयलर्स के पद पर तैनात है। इस समय मेरठ में शुभी के दादा और दादी हेमलता ही रहती है। शुभि की शुरूआती पढ़ाई भी कानपुर में ही हुई है।

गौरतलब है कि पीसीएस की परीक्षा तीन चरणों में होती है। इनमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और अंत में साक्षात्कार होता है। इस साल आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के दो विशेष प्रश्न पत्रों को जोड़ा गया था। आयोग ने इस परीक्षा का परिणाम मात्र नौ महीने में ही दे दिया है। इससे पहले परीणाम आने में लगभग एक साल से ज्यादा का समय लग जाता था। मुख्य परीक्षा का परिणाम 22 दिसंबर को घोषित किया गया था, जिसमें साक्षात्कार के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। साक्षात्कार के बाद 251 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है जिनमेंं महिला वर्ग में शुभि पहले स्थान पर रही है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts