– एक्यूआई लगातार 300 के पार, पल्लवपुरम रहा सबसे ज्यादा प्रदूषित,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर की हवा लगातार खतरनाक हो चुकी है। सोमवार सुबह शहर का एक्यूआई 303 दर्ज किया गया, जबकि पल्लवपुरम का अदक 325 रहा। प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण सुबह और रात में स्मॉग की चादर छाई हुई है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है।
मेरठ शहर की हवा पिछले एक सप्ताह से लगातार खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। सोमवार को भी मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सुबह के समय 303 रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक प्रदूषण पल्लवपुरम क्षेत्र में दर्ज हुआ, जहां अदक 325 तक पहुंच गया। सुबह और देर रात के समय स्मॉग की मोटी परत शहर पर दिखाई दे रही है।
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का असर लोगों की सेहत पर भी दिखने लगा है। कई इलाकों में सुबह टहलने वालों ने आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में परेशानी की शिकायत की है। डॉक्टरों ने वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और अस्थमा मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में लगातार गिरावट और हवा की कम रफ्तार प्रदूषण को और बढ़ा रही है।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी, जिससे स्मॉग की स्थिति और गंभीर हो सकती है।



