spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: होटल पर खाना खाने आए युवकों ने किया युवक पर हमला,...

मेरठ: होटल पर खाना खाने आए युवकों ने किया युवक पर हमला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

-

– खाना खा रहे युवकों पर युवक ने किया था भद्दा कमेंट, जमकर बेल्ट चलीं।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। हापुड़ रोड स्थित एक होटल पर बुधवार देर रात खाना खाने आए युवकों से मारपीट की गई। बेल्ट, पंच व कांटे वाली चम्मच से जमकर पीटकर आरोपी फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।

 

 

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी व एसएचओ सिविल लाइन सौरभ तिवारी भी पहुंच गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी देख रही है। आरोपी युवकों पर मोबाइल, चेन व नकदी लूटपाट का आरोप भी लगा है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पर अल यामीन होटल है। बुधवार रात कुछ युवक यहां खाना खाने पहुंचे। आॅर्डर करने के बाद वह आपस में हंसी मजाक करने लगे। आरोप है कि पास ही मौजूद कुछ युवकों ने उनके हंसी मजाक का विरोध कर दिया। कुछ देर बाद अचानक फिर वही हंसी मजाक शुरू हुआ तो विरोध करने वाले दर्जनभर से ज्यादा युवक खड़े हो गए और गाली गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते पहले नोकझोंक और फिर मारपीट शुरू हो गई।

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई। जमकर बेल्ट चलने लगी। इस दौरान जिसके जो हाथ में आया उसी से एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। होटल के अंदर अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि होटल संचालक ने दोनों पक्षों को वहां से बाहर निकाल दिया।

दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय से जुड़े हैं। खाना खाने होटल आए सत्यम रस्तोगी, सोनू, आशीष वर्मा, चिराग और अनमोल का कहना है कि वह होटल संचालक के कहने पर बाहर आ गए।

तभी दूसरे पक्ष के युवकों ने अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया और उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी तक कर दी। जान बचाकर उन्हें वहां से बाहर भागना पड़ा। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

होटल में मारपीट की सूचना मिलती ही पहले

सूरजकुंड चौकी इंचार्ज और उसके बाद रऌड सौरभ शुक्ला और फिर उड सिविल लाइन अभिषेक तिवारी वहां पहुंच गए। उन्होंने होटल संचालक से पूरी घटना के बारे में जाना। कुछ ही देर में मारपीट का शिकार बने लड़के भी वापस आ गए। जब तक हमलावर युवक वहां से भाग चुके थे। इसके बाद उड होटल संचालक और मारपीट में घायल हुए युवकों को लेकर थाने पहुंच गए।

सीसीटीवी कैमरे के आधार पर होगी कार्यवाही

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि होटल के अंदर खाना खाते वक्त दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिन युवकों के साथ मारपीट हुई है, अगर वह तहरीर देते हैं तो पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस उसे होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक कर रही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts