- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में छात्र पर ताबड़तोड़ गोलियों का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में मंगलवार को छापेमारी भी की। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए।
मेडिकल थाना क्षेत्र के ए ब्लॉक में हुई छात्रों पर गोलीबारी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने जानलेवा हमले का मुकदमा मेडिकल थाने में करा दिया है। मंगलवार देर रात पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश भी मारी।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। आए दिन विवादों में रहते है। उधर , गोलीबारी की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम को लगाया गया है।