Friday, April 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: खैर नगर में मकानों के सामने वहान खड़े करने को लेकर...

मेरठ: खैर नगर में मकानों के सामने वहान खड़े करने को लेकर हंगामा

  • चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप।

शारदा रिपोर्टर 

मेरठ। खैर नगर स्थित दवा मार्केट में मकान के सामने वहान खड़े करने को लेकर मकान मालिकों और दवा विक्रेताओं में विवाद हो गया। सूचना पाकर शहर सर्राफा बाजार के महामंत्री मौके पर पहुंच गए और पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद महामंत्री की पुलिस कर्मियों से नोक झोंक हो गई, इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने खुद को हाउस अरेस्ट करने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस कर्मियों ने गली मोहल्ले में खड़े 30 से 40 वाहनों के चालान काट दिए।

 

खैर नगर में पुलिस से होती नोकझोक

 

घटना मंगलवार शाम की है खैर नगर स्थित दवा मार्केट में रहने वाले सुदीप कौशिक के मकान के सामने मार्केट में पहुंच एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर रहा था। इस दौरान सुदीप कौशिक ने विरोध किया। तो उसकी सुदीप कौशिक से कहां सुनी हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मोहल्ले के लोग निकल आए और दवा विक्रेताओं का विरोध कर दिया।

हंगामा की सूचना मिलने पर शहर व्यापार मंडल के महामंत्री विजय आनंद मौके पर पहुंच गए उन्होंने मामले की जानकारी पटेल नगर चौकी इंचार्ज को दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

आरोप है कि इस दौरान पटेल नगर चौकी इंचार्ज ने मोहल्ले वासियों के साथ ही अभद्रता कर दी। जिसको लेकर महामंत्री विजय आनंद की पुलिस कर्मियों से नोक झोंक हो गई। कुछ देर बाद मामला शांत होने पर पुलिस कर्मियों ने गली मोहल्ले में खड़े करीब 40 वाहनों के चालान कर दिए।

शहर सराफा व्यापार मंडल के महामंत्री विजय आनंद ने बताया कि खैर नगर में लोगों को अरेस्ट हाउस किया हुआ है। दवा लेने पहुंचने वाले लोगों ने मालिकों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है। लोग पार्किंग के पैसे बचाने के चलते खैर नगर में रहने वाले लोगों के मकान के सामने अपने वाहन खड़े कर देते हैं।

उन्होंने कहा कि पटेल नगर चौकी इंचार्ज की किसी दवा विक्रेता से सेटिंग है इसी के चलते उन्होंने मूल निवासियों से अभद्रता करी है उनकी शिकायत की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मोहल्ले में किसी भी मकान के सामने वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। अगर उसके बाद भी लोग नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ शिकायत करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments