- मेरठ के कंकरखेड़ा दौराला मार्ग पर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवक की मौत,
- परिवार वालों में मचा हाहाकार।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित कंकरखेड़ा दौराला मार्ग पर होल्डिंग लगा रहे दो युवकों की हाइट टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसपी सिटी सहित भारी संख्या में फोर्स पहुंच गया और आनंद-फानन में दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को कंकरखेड़ा और दौराला मार्ग पर मंगलपुरी निवासी राहुल 25 वर्ष पुत्र बाबूराम, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर के रहने वाले 32 वर्षीय ललित शर्मा के साथ होर्डिंग लगा रहा था। इसी दौरान होर्डिंग हाई टेंशन लाइन से टच हो गया जिसके बाद दोनों ही गिर गए। इस दौरान आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे दोनों युवकों को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया। जहां दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सिटी पीयूष सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने आनंद-फानन में दोनों मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वालों में हाहाकार मच गया।