शारदा रिपोर्टर
मेरठ। नगर निगम मेरठ में हाउस टैक्स कम करने के नाम पर जमकर उगाही चल रही है। सोमवार को शहर के एक रत्न व्यापारी की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने गृहकर विभाग के दो बाबुओं को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ईव्ज चौपले स्थित हरिलोक बिल्डिंग में दुकान करने वाले रत्न व्यापारी सुधांशु रत्न वाले की दो दुकानों का हाउस टैक्स चार लाख का भेजा गया था। उन्होंने नगर निगम के हाउस टैक्स विभाग से संपर्क साधा। नगर निगम के आठ कर्मचारी इनकी दुकान पर आए और बोले कि दो लाख रुपये रिश्वत दो। इसमें पचास हजार रुपये सरकारी खाते में जमा होंगे और डेढ़ लाख रुपये सेटिंग के लेकर वार्षिक बिल पचास हजार रुपये कर दिया जाएगा। सुधांशु ने बताया कि उसने पचास हजार रुपये पहले दे दिये फिर एंटी करप्शन से शिकायत की।
सोमवार को एंटी करप्शन की टीम नगर निगम पहुंची और बाबू दीपक सतवाई तथा राहुल गौतम को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को देहलीगेट थाने ले जाया गया है।


[…] मेरठ: नगर निगम के दो बाबू डेढ़ लाख की रिश… […]