– एसपी ट्रैफिक से मिलकर शाम पांच बजे से आठ बजे तक के नियम पर जताया विरोध।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों को निशाने पर लिया है। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि शाम पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक शहर में चार पहिया कामर्शियल वाहनों के नो एंट्री करने से बिजनेस पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसे हटवाया जाए। इस पर एसपी ट्रैफिक ने कहा कि बुधवार को नया रुट प्लान बना कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

मेरठ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश विज और महामंत्री हरि गुप्ता ने एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र शुक्ला से कहा कि किसी भी शहर में शाम पांच बजे से लेकर आठ बजे तक चार पहिया वाहनों पर नो एंट्री नहीं लगाई गई है। जिस वक्त बिजनेस का पीक टाइम होता है उस वक्त कामर्शियल वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे तो कैसे व्यापार होगा। ट्रांसपोर्टरों ने टीपी नगर के बिजनेस के पीक टाइम पर होने वाले व्यापार की डिटेल से जानकारी दी।
ट्रांसपोर्टरों की दलील पर एसपी ट्रैपिक ने कहा कि जिस पीक आॅवर में व्यापार होता है, उसी पीक आॅवर में जनता भी खरीददारी करने निकलती है। जिससे जाम की स्थिति खराब हो जाती है। इसके अलावा इन दिनों शादी समारोह के कारण भी सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा है। ऐसे में यह व्यवस्था फिलहाल अस्थाई रूप से लागू की गई है।
लेकिन ट्रांसपोर्टरों के ज्यादा जोर देने पर उन्होंने बुधवार से नया रूट प्लान बनाते हुए किसी तरह ट्रांसपोर्टरों को राहत दी जा सकती है, इसका आश्वासन दिया। इस मौके पर सनी गांधी, राजन गुप्ता, प्रदीप,आशीष शर्मा, अनुज विज मौजूद रहे।



