- बेरिकेडिंग करने से आफिस-प्रतिष्ठानों पर जाने वाले लोगों को हो रही परेशानियां।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने भले ही नया ट्रैफिक प्लान बनाया हो, लेकिन, शहर अंदरुनी इलाकों में अभी से जाम की स्थिति उत्पन्न होती दिखाई दे रही है। कांवड़ यात्रा के चलते सड़कों के बीच बने डिवाइडरों को बंद कर दिया गया है। जिससे आफिस जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि, कांवड़ यात्रा के दौरान कही भी जाम नहीं लगने दिया जाएगा। लेकिन अभी से ही यातायात व्यवस्था बेपटरी होती नजर आ रही है।
दरअसल, कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बीती 10 जुलाई की रात से ट्रैफिक नियम लागू कर दिया गया। जिसके चलते अब भारी वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होगा। शहर में एक लेन में कावड़िये और दूसरी लाइन में हल्का ट्रैफिक चलेगा। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-देहरादून सहित अन्य मार्गों के लिए वाहन बदले रूट से चलेंगे।
एसएसपी डा. विपिन ताड़ा के मुताबिक हल्के और मध्यम वाहन का यातायात डायवर्जन 14 जुलाई की रात से प्रभावी होगा। लेकिन इससे पहले जहां पर भी जाम की स्थिति बन रही है, या फिर अन्य दिक्कतें आ रही हैं।
उनको देखते हुए कुछ जगह बदलाव किया जा सकता है। क्योंकि शासन का भी आदेश है कि कांवड़ यात्रा के चलते शहर को बांधा न जाए।