- वीकेंड पर वेटिंग के साथ आम दिनों पर भी नहीं मिल रही सीटें।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। वाराणसी के लिए चली देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। खासकर वीकेंड के दिनों के लिए पहले से ही यात्री टिकट बुक करा रहे हैं।
शुरूवाती कुछ दिनों में यह संख्या कम होने के कारण लोगों का कहना था कि लंबी दूरी और चेयर कार की सुविधा होने के कारण यात्रियों को यह कम पसंद आएगी लेकिन ऐसा नहीं हैं। वंदे भारत ट्रेन जब पहले दिन मेरठ से वाराणसी के लिए गई थी, तो आधी सीटें खाली दिखाई दे रही थी । इसके बाद धीरे धीरे इसमे यात्री बढते गए और इस ट्रेन में सीटों की वेटिंग भी शुरू हो गई । पहले वीकेंड पर ही इस ट्रेन की सीटें फूल हुई और आम दिनों में भी कुछ दिन फुल मो कुछ दिन कुछ ही सीटें खाली रही।
मेरठ से राज्यसभा सदस्य डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई जिस दिन यह ट्रेन पहली बार चली तब स्टेशन पर पहुंचे थे और यात्रियों से बातचीत की थी। उन्होंने बताया था कि रेलवे के लिए यह संभव नहीं है कि किसी ट्रेन को घाटे के साथ चलाए इस नई पहल से निश्चित रूप से फायदा होगा। सीटों पर रिजर्वेशन की स्थिति देख कर यह बात सच लग रही है।
वंदे भारत ट्रेन की इस यात्रा की समय अवधि लगभग बारह घंटे की होगी। इस दौरान यह ट्रेन 783 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसकी औसतन रफ्तार 66 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। हालांकि चलने की रफ्तार ज्यादा होगी लेकिन स्टेशन पर रुकने के कारण यह औसतन रूप से कुछ कम हो जाएगी।