शारदा रिपोर्टर मेरठ। इंचोली थाना क्षेत्र के आजमबाद गांव में घर के बाहर खड़ी एक बाइक चोरी हो गई। पीड़ित संदीप शर्मा ने रविवार सुबह इंचोली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

संदीप शर्मा ने बताया कि शनिवार रात को उन्होंने अपनी बाइक घर के पास बने एक अन्य घर में खड़ी की थी। रविवार सुबह जब वह घर पहुंचे, तो बाइक वहां नहीं मिली। आसपास तलाश करने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा।
पीड़ित का आरोप है कि गांव में अक्सर चोरी की वारदातें होती रहती हैं, लेकिन पुलिस की गश्त कम होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। इस संबंध में सीओ सदर देहात शिव प्रताप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।

