पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। पीड़िता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। कंकरखेड़ा की रहने वाली पीड़िता का आरोप है पति ने मारपीट करते हुए गले में फांसी का फंदा डालकर हत्या का प्रयास भी कर दिया वहीं पीड़िता का आरोप है कि उसकी ननद और नंदोई ने आरोपी पति व उसके परिवार वालों के साथ मिलकर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कर दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत कंकरखेड़ा थाने में की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ रोहटा रोड की रहने वाली आंचल की शादी 10 माह पूर्व मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी शिवम पुत्र देवी दास के साथ हुई थी। महिला आंचल के अनुसार शिवम नगर पालिका खतौली में स्थाई सफाई नायक सुपरवाईजर के पद पर नौकरी करता है। आंचल का आरोप है कि शिवम नशा करने का शौकीन है। आरोप है कि शिवम नशे में आंचल के साथ आए दिन मारपीट करता था। कुछ दिन पूर्व आरोपी ने पत्नी आंचल के गले में पड़े दुपट्टे से गला घोटकर जान से मारने का भी प्रयास किया करता था।
पीड़ित महिला आंचल का आरोप है कि उसका जेठ शम्भू शुरू से ही बुरी नजर रखता था और कितनी बार उसके साथ छेड़छाड़ भी कर चुका है। आरोप है कि एक अप्रैल को पीड़िता का जन्मदिन था तभी ननंद, ननदोई भी खतौली में थे, सास, ननंद, प्रियंका ईसाई बने हुए है और अक्सर कहते थे कि तुझे समस्या इस लिए आ रही है क्योकि तुम हिन्दू धर्म को मानती हो तुम ईसाई धर्म अपना लो और आज अच्छा मौका है तुम्हारा जन्मदिन भी है और आज प्रार्थना भी रखी है। जब पीड़िता ने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़ित महिला के साथ मारपीट करके ईसाई धर्म की प्रार्थना कराई,
आरोप है कि आरोपियों ने पूजापाठ करते हुए भगवान की तस्वीर भी फाड़ दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों के कारनामे से उसकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। बेवफा के शोर मचाने पर उसकी सास पीड़िता के मुह पर कम्बल डाल कर बैठ गई। आरोप है जब उसका दम घुटने लगा और हाथ पैर पटके तब कम्बल हटाया। इसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने पिता को दी जानकारी पाकर पीड़िता का पिता उसकी ससुराल पहुंचा और किसी तरह मेरठ ले आया। इसके बाद पीड़िता ने कंकर खेड़ा थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर थी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी।