मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात बाइक चोरी का प्रयास नाकाम हो गया। मामला भाजपा युवा मोर्चा के महानगर मंत्री नीमू पंडित के घर के बाहर का है। उनकी बाइक बी-ब्लॉक स्थित मकान के बाहर खड़ी थी। देर रात अचानक कुत्तों के भौंकने की आवाज से परिवार सतर्क हो गया। नीमू पंडित जब बाहर निकले, तो उन्होंने एक युवक को भागते हुए देखा। बाद में घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें चोर बाइक के साथ छेड़छाड़ करता साफ दिखाई दिया। हालांकि शोर और नीमू पंडित के बाहर निकलने से चोर मौके से फरार हो गया।