शारदा रिपोर्टर मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लिसाड़ी गेट चौराहे पर सोमवार देर रात में मकान की छत पर सो रहे किराएदार की छत से सड़क पर गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिवार को उसकी मौत की जानकारी नहीं मिल पाई, राहगीरों ने मकान का गेट बजाकर जानकारी दी। जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहल्ला बनी सराय का रहने वाला 45 साल का नदीम दो महीने से कोतवाली थाना क्षेत्र के लिसाड़ी गेट चौराहे पर जैद के मकान में अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहा था। लोगों के अनुसार, नदीम नशे का आदी था और मकान की छत पर सोता था सोमवार देर रात वह अचानक छत से गिर गया और सड़क पर गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने मृतक के मकान का गेट बजाकर उसके परिवार वालों को जानकारी दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदीम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।