शारदा रिपोर्टर मेरठ। फलावदा थाना क्षेत्र में एक छात्र पर कॉलेज जाते समय फावड़े से हमला किया गया। पीड़ित की पहचान बड़ागांव निवासी अरबाज के रूप में हुई है। अरबाज अपने कॉलेज से टीसी लेने जा रहा था। राजेंद्र प्रधान के खेत के पास इकराम पुत्र मौसम अली ने अपने साथियों के साथ पहले से घात लगाकर उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटने के बाद फावड़े से अरबाज के सिर पर वार किया।
गंभीर चोटों के कारण अरबाज बेहोश हो गया। परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद आरोपी इकराम ने अरबाज के घर जाकर उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी इकराम के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी फलावदा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


