- टीपीनगर और जानी में तैनात दरोगाओं पर एसएसपी की कार्यवाही।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा की लापरवाह पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर लगातार कार्यवाही जारी है। एसएसपी ने सोमवार देर रात दो और दरोगाओं पर गाज गेर दी। एसएसपी ने जानी थाना क्षेत्र की एक चौकी इंचार्ज और टीपीनगर थाने के दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी लापरवाह पुलिस कर्मियों और अधिकारियों पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। 2 दिन पहले भी उन्होंने दो दरोगाओं को लाइन हाजिर किया था। एसएसपी का कहना है कि भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, भ्रष्टाचार करने वाले और लापरवाह पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को लाइन का रास्ता दिखाया जाएगा।
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने जानी थाने की एक चौकी के प्रभारी आशीष को लाइन हाजिर कर दिया। चौकी प्रभारी पर जानी क्षेत्र में हुई दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में मुकदमा दर्ज न करने पर और लापरवाही बरतने का आरोप था। वही एसएसपी ने टीपीनगर थाने में तैनात दरोगा अवनीश पाठक को प्लाट पर अवैध कब्जे के प्रयास में विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्यवाही की है।