शारदा रिपोर्टर मेरठ। कावड़ यात्रा 2025 को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बुधवार रात शॉप्रिक्स मॉल स्थित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और तकनीकी संसाधनों का प्रभावी उपयोग करने के निर्देश दिए।
एसएसपी कावड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए शॉप्रिक्स मॉल पहुंचे। इसके बाद वे परतापुर स्थित साउथ मेट्रो स्टेशन गए। उन्होंने मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। श्रद्धालुओं के आवागमन और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की।
एसएसपी ने सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की। सीसीटीवी निगरानी, राहत सुविधाएं और समन्वय व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक न होने की हिदायत दी।