– लावारिस वाहनों की नीलामी के दिए निर्देश, रिकार्ड का रखरखाव भी देखा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बुधवार देर रात करीब 11:15 बजे अचानक थाना मवाना का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने में प्रवेश पर पुलिस गार्ड ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद उन्होंने थाने के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों, अभिलेखों और व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने भोजनालय (मैस), कंप्यूटर रूम, थाना कार्यालय और महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच की। इनमें एचएस रजिस्टर, जीडी, लंबित विवेचना रजिस्टर, गुमशुदा व्यक्तियों का रजिस्टर, हवालात की स्थिति और असलाह की देखरेख शामिल थे। उन्होंने पुराने अभिलेखों को व्यवस्थित करने और रिकॉर्ड को अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
थाना परिसर में लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों को देखकर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इन वाहनों पर अब तक की गई कार्रवाई और नीलामी न होने का कारण पूछा। उन्होंने तत्काल एक टीम गठित कर वाहनों की नीलामी प्रस्तावित करने और जिले को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
डॉ. ताडा ने महिला सुरक्षा से जुड़े प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण कार्यालय/महिला हेल्पडेस्क का दौरा किया, वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और महिला संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने उप-निरीक्षकों और कांस्टेबलों से लंबित विवेचनाओं के संबंध में जानकारी ली। एसएसपी ने सभी प्रकरणों का शीघ्र और पारदर्शी निस्तारण करने के साथ ही पुराने मुकदमों में जल्द चार्जशीट या फाइनल रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान एसपी देहात अभिजीत कुमार, सीओ मवाना पंकज लवानिया और थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम जादौन भी उपस्थित रहे।


