– आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर जाम में बदला गुस्सा, मेरठ हाईवे पर घंटों फंसे रहे यात्री।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा में शुक्रवार रात कांवड़ियों ने दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर जाम लगा दिया। जाम की वजह एक कांवड़िए की दुर्घटना और आरोपी की गिरफ्तारी न होना था। गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी कांवड़िया कुलदीप शुक्रवार सुबह कंकरखेड़ा के जटौली स्थित कांवड़ शिविर में रुका था। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल कांवड़िए को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे गाजियाबाद रेफर कर दिया गया। उसके साथी कांवड़िए कंकरखेड़ा में ही रुके रहे। उन्हें जानकारी मिली कि न तो घायल साथी का उचित इलाज हो रहा है और न ही पुलिस ने टक्कर मारने वाले आरोपी को पकड़ा है।
इससे नाराज कांवड़ियों ने रात में हाईवे पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल, सीओ मवाना अभिषेक पटेल और एडीएम सिटी बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर आधे घंटे बाद जाम खुलवाया।