शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी के मेरठ में सावन के पहले सोमवार को शिव भक्त कांवड़ियों के साथ सड़क हादसा हो गया हैं इस हादसे में कुछ कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार, मेरठ में बेगमपुल पर दीवान स्कूल की बस कुछ कांवड़ियों से टकरा गई। जिससे कुछ कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे से गुस्साये कांवड़ियों ने भी स्कूल की बस में तोड़फोड़ की। बताया गया कि बच्चों की स्कूल बस होने के चलते शिव भक्त कांवड़ियों ने बस को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया।
मेरठ में बेगमपुल स्थित कांवड़ियों से दीवान स्कूल की बस टकरा गई। इस हादसे में कई कांवड़िये घायल हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया और स्कूल बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कांवड़ियों के हंगामे की सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभालते हुए घायल कांवड़ियों को तुरंत पास ही कैंटोनमेंट अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांवड़िये फरीदनगर जिला गाजियाबाद से हैं जो हरिद्वार से द्वितीय कलश यात्रा लेकर आ रहे थे। वही जब कांवड़ मेरठ में बेगमपुल स्थित पहुंची तो कांवड़ियों से दीवान स्कूल की बस टकरा गई। हादसे में शिव भक्त कांवड़िये बॉबी, संदीप और अभिषेक को गंभीर चोटें आई, वही घायल कांवड़ियों को कैंट हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा हैं ।
घायल कांवड़ियों की पहचान बॉबी, अभिषेक, संदीप, राहुल और सोनू के रूप में हुई है, जिन्हें इंस्पेक्टर मुनीश कुमार शर्मा ने उपचार दिलाकर गाजियाबाद के लिए रवाना कर दिया।
इंस्पेक्टर मुनेश कुमार शर्मा का कहना है कि कुछ कांवड़ियों को चोट आई थी, जिसके बाद सभी कांवडियो की ड्रेसिंग कराकर गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं।