स्थानीय विरोध पर हुई फायरिंग में बाल-बाल बचे बच्चे, आरोपी फरार
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सट्टा माफिया और उनके गुर्गों ने जमकर गोलीबारी की। न्यू शानदार कॉलोनी स्थित मिलन पैलेस के पास हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
साबिर छोटू और फुरकान नाम के व्यक्ति इलाके में सट्टा और देसी कसीनो चलाते हैं। जब स्थानीय लोगों ने इस गतिविधि का विरोध किया, तो सट्टा संचालकों ने अपने गुर्गों से फायरिंग करवा दी। गोलियों की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गई। गली में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बचे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सट्टा माफिया नफीस नामक युवक पर गोलियां चलाने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन गवाहों के अनुसार, गोलीबारी में सट्टा माफिया और उनके गुर्गे शामिल थे।
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।