Home Meerut मेरठ: अपना दल (एस) के तत्वाधान में मनाई गई सरदार पटेल जी...

मेरठ: अपना दल (एस) के तत्वाधान में मनाई गई सरदार पटेल जी की जयंती

0
  • निर्भीक, ईमानदार व कुशल प्रशासक थे सरदार पटेल जी: सुधीर पंवार

शारदा न्यूज़, मेरठ। अपना दल (एस) के तत्वाधान में सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर लोह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

दरअसल जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने सरदार पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत निर्माता पटेल जी का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में एक किसान परिवार में हुआ था। वे आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री व गृहमंत्री रहे। आजादी के समय सरदार पटेल ने 565 छोटी-छोटी रियासतों को एक करके भारत को अखंड स्वरूप प्रदान कराया। वे निर्भीक, ईमानदार व कुशल प्रशासक थे। पूरा देश उन्हें लोह पुरुष के नाम से पुकारता है। उनका निधन 15 दिसंबर 1950 में हुआ था।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, अलका पटेल, कृपाल सिंह, वीरेंद्र चौधरी, राजू रौंदिया, दीपा लोधी, फौलाद कुरैशी, यामीन खान, पवन वर्मा, जावेद मेवाती, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here