spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, November 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: जेल में हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन

मेरठ: जेल में हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन

-


  • बहनों ने अगले साल घर पर भाई के साथ रक्षाबंधन मनाने की कामना की।


शारदा न्यूज़, संवाददाता।


मेरठ। पूरे देश में रक्षाबंधन का पावन त्यौहार मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन यानी कि वो पावन त्यौहार जिसमें बहने अपने भाई पर कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वादा उनसे लेती हैं लेकिन इस खुशी के माहौल के बीच कुछ भाई ऐसे भी हैं जोकि किन्हीं वजहों से जेल में निरुद्ध है और उनकी बहने उन्हें राखी बांधने के लिए जेल पर पहुंचती हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला है मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पर जहां सुबह से ही जेल में निरुद्ध अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बहने भारी तादाद में पहुंच रही है।

खास बात यह है कि भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए पहुंच रही बहने ऐसी भी हैं जिनकी गोद में मासूम बच्चे भी हैं तो वहीं कुछ बहने ऐसी हैं जो कि सालों से जेेेल पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए आती हैं और इस बार बहनों ने वादा लिया है अपने भाइयों से कि वो अपराध से तौबा कर लेंगे और बहने कामना करती हैं कि अगले साल उनका भाई इस पावन त्यौहार पर उनके साथ उनके घर पर मौजूद रहे।

दरअसल रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन ले रही है । इस त्यौहार के मौके पर मेरठ की चौधरी चरण सिंह कारागार पर भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ इस पावन त्यौहार को मनाया जा रहा है। जेल में निरुद्ध अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए सुबह से ही जेल के बाहर बहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। जेल प्रशासन के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं कि किसी भी बहन को अपने भाई को राखी बांधने के दौरान कोई परेशानी न उठानी पड़े। जेल प्रशासन की तरफ से इस पावन त्यौहार के मौके पर विशेष इंतजाम कर व्यवस्था बनाई गई है जहां कैदी अपनी बहनों के साथ राखी बंधवा रहे हैं और उनके साथ समय बांट रहे हैं। यहां मौजूद बहनों ने कामना की है कि उनके भाई जल्द से जल्द जेल से रिहा हो जाएं और अगले साल वो अपनी बहनों के साथ घर पर इस त्यौहार को अपने घर पर मनाएं।

वहीं इस दौरान कुछ नज़ारे ऐसे भी देखने को मिले जोकि भावुक कर देने वाले थे । जेल पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए पहुंची बहनों की गोद मैं छोटे बच्चे भी मौजूद थे जो कि अपने मामा को मिलने के लिए जेल के अंदर आए थे।

वहीं जेल प्रशासन के द्वारा इस पावन त्यौहार के मौके पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। जेल प्रशासन के द्वारा जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने पहुंची बहनों के लिए चाय नाश्ते से लेकर मुंह मीठा करने तक का इंतजाम किया गया है। जेल अधिकारियों का कहना है कि इस पावन त्यौहार के मौके पर किसी भी बहन को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी और जिस तरह पूर्व में यह त्यौहार पूरी हर्षोल्लाह से रात मनता आया है उसी की तरह विशेष इंतज़ाम इस बार भी किए गए हैं जिससे की बहनों को कोई परेशानी ना हो सके और वो अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके साथ समय बिताकर खुशियों के पल उनके साथ मना सके।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts