Saturday, May 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: नकली रेगुलेटर बनाने वाले कारखाने में छापेमारी, एक पकड़ा

मेरठ: नकली रेगुलेटर बनाने वाले कारखाने में छापेमारी, एक पकड़ा

शारदा न्यूज़, संवाददाता |


मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर गली 17 के मकान में नकली रेगुलेटर तैयार किया जा रहे थे। रविवार दोपहर में लिसाड़ीगेट पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने भारी मात्रा में नकली रेगुलेटर बरामद किए हैं। इस दौरान टीम ने कारखाने मालिक के भाई यूसुफ को गिरफ्तार कर थाने ले आए। छापेमारी के दौरान इलाके में अफरा तफरी मारी गई।

जानकारी के मुताबिक लिसाड़ीगेट पुलिस ने रविवार को दोपहर के समय तौसीफ पुत्र यामीन के कारखाने पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में नकली रेगुलेटर बने हुए व अदद बने बरामद हुए है। मौके से कारखाना मालिक के भाई यूसुफ को हिरासत में लिया गया। इस मामले में जीएसटी विभाग, नापतोल और हाइडल विभाग को जांच के लिए बुलाया गया है।

उधर लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments