शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र निवासी असद रजा पुत्र मोहम्मद शाकिर, निवासी अब्दुल्लापुर, ने कप्तान मेरठ को प्रार्थना पत्र देकर अपने और परिवार के खिलाफ की जा रही साजिश तथा जान का खतरा होने की शिकायत की है।

असद के अनुसार 20 नवंबर को दोपहर लगभग 2 बजे प्रॉपर्टी डीलर हाजी अकबर, निवासी कोतवाली शहर मेरठ, ने पुलिस कार्यालय में कुछ चैनलों व पत्रकारों को बुलाकर गलत व भ्रामक बयान दिए। आरोप है कि हाजी अकबर ने उनके पिता मोहम्मद शाकिर एवं उसके परिवार को एक पुराने मामले में मुख्य आरोपी बताते हुए साजिशन बदनाम करने की कोशिश की।
असद रजा का कहना है कि हाजी अकबर, उसका भाई हाजी इसरार, तथा उसके साथी—हसन बहादुर, गौहर अब्बास, दिलशाद, जमालउद्दीन, शाहरुद्दीन आदि लंबे समय से उनके परिवार की संपत्ति को कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता व परिवार ने 2011 से लेकर 2025 तक कई बार शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें जान से मारने की धमकी, मारपीट, फर्जी बैनामा व अवैध कब्जे के कई मामले शामिल हैं।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि विपक्षी गैंग प्रॉपर्टी विवाद को लेकर लगातार दबाव बना रहा है और पिछले कई महीनों से समझौता न करने पर मुकदमे वापस लेने को मजबूर कर रहा है।
असद रजा ने पुलिस कप्तान से अनुरोध किया है कि 20 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए भ्रामक बयानों की जांच कराई जाए, तथा उसके परिवार की जान व संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।



