शारदा रिपोर्टर मेरठ। कैंट स्थित ऐतिहासिक औघड़नाथ शिव मंदिर में सोमवार को प्रीमियम क्लब के तत्वावधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया और भोलेनाथ और माता पार्वती की जय-जयकार लगाई।
सोमवार सुबह औघड़नाथ शिव मंदिर पर प्रीमियम क्लब की ओर से लगाए गए भंडारे में सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती को अन्न का भोग लगाया गया। भगवान को भोग लगाने के बाद प्रीमियम क्लब के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को हलवा, पूरी, आलू की सब्जी आदि प्रसाद वितरित किया और धर्मलाभ उठाया।
इस दौरान प्रीमियर क्लब की सदस्यों ने बताया कि, हर साल की भांति इस बार भी प्रीमियर क्लब के तत्वावधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। ताकि, अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भगवान का भोग ग्रहण कर सके। उन्होंने कहा कि, भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की अनुकंपा से आने वाले वर्षों में भी इसी तरह विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहेगा।