- पैसे के लेनदेन में 6 महीने की गर्भवती महिला के साथ मारपीट।
- थाना पुलिस पर 9 घंटे थाने में बैठने का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र स्थित कस्बा शाहजहांपुर में पैसे के लेनदेन में दबंगों ने घर में घुसकर 6 महीने की गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर दी। महिला का आरोप है कि दबंगों ने 9 दिन से उसके पति को गायब किया हुआ है वह मामले की शिकायत थाना पुलिस से कर थक चुकी है लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही, उल्टा बुधवार को थाना पुलिस ने दबंगों के कहने पर गर्भवती महिला को उठा लिया था और 9 घंटे तक थाने में रखा। पीड़ित महिला ने बृहस्पतिवार को मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए थाना पुलिस और दबंगो पर कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने उसे कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
कस्बा शाहजहांपुर स्थित मोहल्ला कुरेशियां की रहने वाली महिला नाजरीन पत्नी नोशाद ने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि वह 6 महीने की गर्भवती है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति नौशाद मंडी में आम खरीद कर बेचने का कार्य करता है। आरोप है कि नौशाद ने वहीं के रहने वाले समीम से आम खरीदने के लिए 5 लाख उधार ले लिए थे। पीड़ित महिला नाजरीन का आरोप है कि मंडी में नुकसान होने के चलते उसका पति आरोपी के रुपए नहीं दे पाया था जिसके चलते आरोपी ने अपने साथियों के साथ उसके पति को 9 दिन पहले गायब कर दिया था तभी से वह थाना पुलिस से मामले की शिकायत कर रही है। लेकिन, थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की।
पीड़िता का आरोप है कि बुधवार को आरोपी जो है शाहरुख अज्ञात लोगों के साथ उसके घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों की मारपीट में महिला घायल हो गई थी उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस उल्टा महिला को ही उठाकर थाने ले आई और उसे थाने में 9 घंटे तक बैठे रखा।
पीड़ित का आरोप है कि थाना पुलिस ने उसके साथ थाने में अभद्रता की, इसी को लेकर बृहस्पतिवार को पीड़िता एसएसपी ऑफिस पहुची और आरोपियों सहित थाना पुलिस के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।