- लिसाड़ी गांव में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला,
- होमगार्ड की टूटी टांग।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। बुधवार की रात दो शराबियों के बीच हुए विवाद में गुरुवार की सुबह एक आरोपी को पकड़ने गई डायल 112 की पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार ने हमला बोल दिया। इस दौरान होमगार्ड और कांस्टेबल की जमकर पिटाई की गई। जिसमें होमगार्ड की टांग टूट गई। जानकारी के बाद सीओ कोतवाली तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं, अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को शौकीन गार्डन का रहने वाला जाहिद लिसाड़ी गांव के रहने वाले राजू के साथ लिसाड़ी गांव में शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई। उस समय आसपास के लोगों ने दोनों को समझा कर वापस भेज दिया। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह जाहिद डायल 112 की फैंटम को साथ लेकर राजू के घर पर पहुंच गया। राजू के घर पर न मिलने पर पुलिस उसके पिता हाजी यामीन को अपने साथ ले जाने लगी।
आरोप है कि यामीन को साथ ले जाने का विरोध करते हुए उसके परिवार ने कांस्टेबल और होमगार्ड पर हमला बोल दिया। दोनों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पिटाई की गई। जिसमें होमगार्ड अजय पाल की टांग टूट गई। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के होश उड़ गए।