मेरठ: थाना लिसाडी गेट पुलिस ने वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना लिसाडी गेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 241/23 धारा 34/380/457/427/448/451/453/456 भादवि में वांछित अभियुक्त मौ0 जुनैद पुत्र उम्मेद निवासी ग्राम फतेहउल्लापुर पहलवान कालोनी फातिमा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ को 60 फुटा रोड फतेहउल्लापुर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।