मेरठ। लिसाड़ी गेट पुलिस ने रविवार को मिनी कमेला पकड़ा। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में मीट और कटान से संबंधित औजार बरामद किए। पुलिस को चकमा देकर जीजा साले फरार हो गये। मौके से पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस के मुताबिक रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रशीदनगर में मुलला शारुख के घर में मिनी कमेला चल रहा है। पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में मीट बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने मौके से शाहबा पत्नी शारुख को गिरफतार कर लिया। जबकि मुखय आरोपी मुलला शारुख, उसका साला अमन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस ने तीन को नामजद करते रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने मौके से कटान करने के औजार कटी हुई भैंस बरामद की है।