शारदा रिपोर्टर मेरठ। जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी में आयोजित एक अनधिकृत इफ्तार पार्टी का मामला सामने आया है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने मंगलवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप को लाइन हाजिर कर दिया है।
घटना 17 मार्च की है, जब एसएसपी ने लोहिया नगर स्थित जाकिर कॉलोनी की नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। उसी दिन शाम को चौकी प्रभारी ने बिना किसी अनुमति के इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में इंस्पेक्टर विष्णु कुमार समेत चौकी स्टाफ और क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी में कुछ संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त लोग भी मौजूद थे। पुलिस कर्मियों ने मेहमानों के लिए कुर्सियां लगाईं और खाना परोसा। इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिंदू संगठनों ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि पुलिस चौकी एक सार्वजनिक स्थल है, जहां धार्मिक आयोजन करना उचित नहीं है। संगठनों ने इस मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाने की बात कही है। उन्होंने इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है, लेकिन इंस्पेक्टर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसे लेकर चर्चा है, क्योंकि इंस्पेक्टर स्वयं इस रोजा इफ्तार पार्टी में मौजूद थे।