शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड रहने वाली सीमा पत्नी सुशील ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटे अभिषेक और उसके मित्र गुलशन पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। महिला का कहना कि थाना पुलिस से शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़िता के अनुसार 7 सितंबर को उसका बेटा अभिषेक गुलशन के साथ बाइक से जा रहा था। रास्ते में नंद विहार कॉलोनी के पास मोटरसाइकिल सवार कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि हमलावरों में सागर राणा, अवनीश सहार, अनुज सैनी गोल्डन, हर्ष तोमर व कुछ अज्ञात युवक शामिल थे। हमलावरों ने अभिषेक को मौत के घाट उतारने की कोशिश की और गुलशन पर भी वार किया। नमन तोमर और दो अज्ञात युवक अस्पताल तक उनका पीछा करते रहे और स्टेचर पर भी हमला करने का प्रयास किया।
सीमा ने कहा कि उसके बेटे पर लगातार दबाव और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यहां तक कि फोन पर गाली-गलौज और धमकी भरे संदेश भी मिल रहे हैं। पीड़िता ने मांग की है कि मामले में नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जाए, ताकि उसके बेटे को न्याय मिल सके।



