– एक बदमाश गोली लगने से घायल, भैंसें की चोरी के मामलों में वांछित।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से हथियार और एक बोलेरो पिकअप बरामद की है।

यह घटना रविवार की रात को बाफर बम्बा से सिसौला जाने वाले रास्ते पर हुई। उपनिरीक्षक वरुण कुमार उपाध्याय अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सिसौला की तरफ से आ रही एक बोलेरो पिकअप को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।
गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश आसिफ (40 वर्ष) के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। दूसरे बदमाश रमजान (27 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाश आसिफ पुत्र बाबू और रमजान पुत्र इस्लामुद्दीन मढ़ियाई, थाना सरधना, जिला मेरठ के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने 2/3 दिसंबर 2025 की रात ग्राम पांचली से दो भैंसें चोरी करने की घटना को स्वीकार किया। ये बदमाश जानी और सरधना थानों में पशु चोरी के मामलों में वांछित थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक बोलेरो पिकअप बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा पशु चोरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सरधना तथा प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में जानी पुलिस ने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया।


