- मेरठ: पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा,
- 6 बदमाश गिरफ्तार
- एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में की प्रेस वार्ता
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहिया नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 6 बाइक 4 स्कूटी और दो बाइकों के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए हैं। बुधवार को एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गैंग के सदस्य बाइक चोरी करने से पहले कैप लगाकर अपनी पहचान छिपा लेते थे। पुलिस बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।


