शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना के बाद फरार चल रहे वांछित आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को खुशहाल कॉलोनी निवासी आस मोहम्मद के 21 वर्षीय पुत्र जीशान को अज्जू और उसके साथी सूफियान ने गाली-गलौज के बाद जान से मारने की नीयत से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में थाना लिसाड़ी गेट ने केस दर्ज किया गया था, तभी से आरोपी फरार चल रहा था। घटना के कुछ घंटे बाद ही रात करीब 2:00 बजे लिसाड़ी गेट पुलिस ने नामजद आरोपी अज्जू उर्फ शाहद पुत्र इरशाद निवासी श्यामनगर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने घटना में प्रयुक्त तमंचा खुशहाल नगर टंकी के पास एक खंडहर में छिपा रखा है। पुलिस टीम जब आरोपी को बरामदगी के लिए मौके पर लेकर पहुंची, तभी आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी।
पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।


