Monday, April 21, 2025
HomeCRIME NEWSमेरठ पुलिस ने बदमाश को एनकाउंटर में किया गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने बदमाश को एनकाउंटर में किया गिरफ्तार

मेरठ– मेरठ की किठौर पुलिस ने गुरुवार (7 नवंबर) सुबह मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से बचकर भागने के लिए बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में उसे पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक लूटी गई बाइक, मोबाइल और तमंचा बरामद हुआ है।

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि किठौर पुलिस द्वारा शाहजहांपुर से राधना नहर की पटरी के पास से फैजान उर्फ फौजी पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला मिदीपाड़ा कस्बा थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ को सुबह बजे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। फैजान के खिलाफ किठौर और गढ़मुक्तेश्वर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।

उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, लूटी हुई बाइक और लूटा हुआ मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपी लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुका था। मुठभेड़ करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मौ. उवैस, दरोगा अजय दीप, गौरव कुमार, अभिषेक प्रताप सिंह, सोनू शर्मा, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल विनय कुमार और विपिन कुमार शामिल रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments