शारदा रिपोर्टर मेरठ। अलविदा जुमे की नमाज को लेकर मेरठ प्रशासन अलर्ट मोड में है। पुलिस चप्पे चप्पे की निगरानी कर रही है। कुछ मस्जिदों में हाथ पर काली पट्टी बांधकर नमाजी पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि नमाजी वफ़ बोर्ड बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करा रहे है। वही अधिकारी भी अलविदा जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न करने के चलते फुट पेट्रोलिंग कर रहे हैं। और पल-पल की जानकारी लेकर दिशा निर्देश दे रहे हैं।
शुक्रवार को पूरे देश में मुस्लिम समुदाय अलविदा जुमे की नमाज अदा करेगा। वही अलविदा नमाज से 2 दिन पहले मेरठ पुलिस के अधिकारियों ने सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और उनके पासपोर्ट को जप्त करने की चेतावनी दी थी।
अधिकारियों का कहना है कि जुमे की नमाज किसी भी कीमत पर सड़क पर नहीं पढ़ने दी जाएगी। अधिकारियों ने पीएससी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है। संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी नजर रखे हुए हैं। वहीं शहर की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
एडीजी ठाकुर ध्रुव सिंह ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करते हुए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शांति व्यवस्था बिगड़ने वालों के खिलाफ बड़ी से बड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ड्रोन कैमरा से भी शहर की गतिविधि की नजर रख रही है और मस्जिदों पर भी पुलिस का पहरा मौजूद रहेगा। ताकि नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके।