शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। परतापुर पुलिस ने लूट और चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को पकड़ते हुए गैंग के सदस्यों के पास से एक तमंचा और भारी तादाद में चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी बदमाश लूट की प्लानिंग बना रहे थे तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
परतापुर थाना इंस्पेक्टर जयकरण सिंह ने बताया कि सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अछरोंडा रोड पर लूट की प्लानिंग बना रहे हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर ने एक टीम का गठन करते हुए अछरोंडा रोड स्थित गुल्ला फेक्ट्री के पास बदमाशों की घेरा बंदी कर ली। बदमाश लूट करने की फिराक मे खडे थे। पुलिस ने शादाब निवासी ग्राम नरा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर, धर्मेन्द्र और जितेन्द्र निवासी कताई मिल शिवनगर को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों से पूछताछ की। तो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लूट और चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं।
इस दौरान बदमाशों ने बताया कि उनका एक गैंग है जो मेरठ सहित अन्य जिलों में भी लूट में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा और लूट गया भारी तादाद में सामान बरामद किया है पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

