– बाजारों में दिखी जबरदस्त भीड़।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। धनतेरस पर महंगाई को पीछे छोड़ लोगों ने जमकर खरीदारी की। एक अनुमान के अनुसार बाजार में करीब एक हजार करोड़ का कारोबार रहा। इनमें सबसे ज्यादा सराफा बाजार में कारोबार हुआ। सोना-चांदी की बढ़ी कीमतों का धनतेरस पर कहीं असर नजर नहीं आया।
धनतेरस पर बर्तन खरीदना माना जाता है शुभ धनतेरस पर बर्तन और सोना -चांदी की खरीदना शुभ माना जाता है। शनिवार को बाजारों में भीड़ उमड़ी रही। सोना- चांदी के दाम भले ही आसमान पर रहे। उसके बावजूद भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। बता दें कि सोना और चांदी की कीमत पिछले कुछ दिनों से आसमान छू रही थी। इसके बावजूद खरीदारी करने निकले लोगों के सामने इसकी कोई अहमियत नजर नहीं आई। चांदी के बर्तन और चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां पूजन के लिए खूब खरीदी गई।
इलेक्ट्रॉनिक सामान को लेकर बाजार गर्म, जमकर हुई खरीदारी धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक सामान का बाजार गर्म रहा, लोगों ने जमकर खरीदारी की। ऐसे में कंपनियों के मालिकों ने भी प्रोडक्ट पर 4000 से 5000 रुपए का डिस्काउंट दिया। जिसका लोगों ने जमकर फायदा उठाया।
सोने की एक ग्राम के सिक्कों की इस बार भी खूब मांग रही। शहर में ब्रांडेड ज्वेलरी अन्य सामग्री का कारोबार लगभग 200 करोड़ से ज्यादा का रहा। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि शहर में सराफा की लगभग 2000 दुकान हैं। एक दिन में ज्वेलरी, मूर्ति व बर्तन का कारोबार समेत अन्य कारोबार करीब 800 से 1000 करोड़ का रहा है।
सजावटी वस्तुओं की खूब हुई बिक्री
धनतेरस पर शहर के विभिन्न बाजारों में बर्तनों की दुकानों में सबसे अधिक भीड़ रही। लोगों ने दिवाली पूजन के लिए मिट्टी की लक्ष्मी- गणेश की मूर्तियों के साथ क्रोकरी की खरीदारी की। इसके साथ ही लोगों ने दीवाली पर घर को सजाने के लिए भी सजावटी वस्तुओं की खरीददारी की।
गिफ्ट आइटमों की दुकानों पर रही भीड़
दीवाली के अवसर पर रिश्तेदारों और मित्रों को शुभकामनाओं के साथ गिफ्ट देने के लिए भी लोगों ने जमकर खरीददारी की। इस बार भी मावे की मिठाई के बजाए लोगों ने रेवड़ी, गजक, सोनपापड़ी के साथ ही बेकरी आइटम खरीदे। लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री ड्राइफ्रूट्स की रही।



