– पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो।
– वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के खजरा मस्जिद के निकट इस्लामाबाद इलाके में पतंगबाजी को लेकर एक ही समुदाय के दो गुट आमने-सामने आ गए। मामूली विवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।
इस्लामाबाद के रहने वाले आतिफ ने बताया कि पार्षद छंगा, दानिश, नौशाद और अनस उनके घर में जबरन घुस आए और गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी। आतिफ का कहना है कि पतंगबाजी के दौरान पार्षद छंगा की पतंग कट गई थी। आरोपियों को शक हुआ कि उनके घर के बच्चों ने मांझा तोड़ा है। इसी शक के आधार पर पहले उनके घर आकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और जब विरोध किया गया तो महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई।

आतिफ का यह भी आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय एकतरफा कदम उठाया और उनके ही परिवार के दो लोगों को चौकी पर बैठा लिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे न्याय की मांग कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं। वायरल सीसीटीवी फुटेज में घर में घुसकर मारपीट और हंगामे के दृश्य साफ नजर आ रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है।


