- सड़क पर उतरे आरटीओ और ट्रैफिक अधिकारी
- दुघर्टनाएं होने पर जागे जिम्मेदार विभागों के अफसर, स्कूली वाहनों की शुरू हुई जांच।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुवार को कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के सरधना रोड़ पर हुई मासूम आर्मी स्कूल की छात्रा आर्या सिरोही की के बाद शुक्रवार को कालेज जा रही एक और छात्रा निशा की भी रोड़ एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। दो दिन में लगातार हुई दर्दनाक दुघर्टनाओं के बाद ट्रैफिक विभाग और आरटीओ विभाग कुंभकर्णी नींद से जागा और सड़कों पर उतर कर बिना मानकों के चल रहे वाहनों की चैंकिंग की।
लगातार हो रही घटनाओं को लेकर आज एक अगस्त से ट्रेफिक पुलिस और आरटीओ विभाग ने आने वाले पंद्रह दिनों के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जिसके चलते अब शहर में दौड रहे अवैध वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान जोर शोर से चलाकर बिना मानकों के शहर की सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़िए: मेरठ में सड़क हादसा: छात्रा को इलेक्ट्रिक बस ने कुचला, दर्दनाक मौत
अभियान के पहले दिन शुक्रवार को यातायात पुलिस ने अवैध वाहनों को निशाना बनाए रखा। सड़कों पर दौड़ रहे इन वाहनों को रोक-कर सीज किया गया। साथ ही इनसे जुमार्ना भी वसूला गया। वहीं, एसपी ट्रैफिक यातायात विभाग के साथ छुट्टी होने के समय वेस्ट एंड रोड पहुंचे और सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि, वह अपने बच्चों को बिना हेलमेट के वाहन न चलाने दें। जबकि, उन वाहनों पर भी अपने बच्चों को स्कूल ना भेजें जो बिना मानकों के सवारियों को ठूंस ठूंसकर अपनी गाड़ियों में बच्चों को भर देते हैं।
यह खबर भी पढ़िए: मेरठ में सड़क हादसा: आर्मी स्कूल की वैन में तेज रफ्तार डीसीएम ने मारी टक्कर, मासूम की मौत, कई घायल
चेकिंग अभियान के दौरान एसपी ट्रैफिक राघवेंद्रे मिश्रा ने बिना मानकों के वाहन चला रहे वाहन स्वामियों को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि, अब ट्रैफिक विभाग शहर में एक व्हाट्सएप नंबर जारी करेगा।
जिसके चलते सभी अभिभावक उस व्हाट्सएप पर उन वाहन चालकों के वाहनों के नंबर भेज सकते हैं, जिससे बच्चे स्कूल जा रहे हैं। ताकि ट्रैफिक पुलिस यह जांच कर ले कि, जो वाहन स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा हैं, वह मानक के अनुरूप है या नहीं और अगर वह वाहन मानक के अनुरूप नहीं होगा, तो उन वाहन स्वामियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


