Saturday, July 5, 2025
HomeCRIME NEWSMeerut: भाई-बहन को पीटने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई, एसएसपी से की...

Meerut: भाई-बहन को पीटने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई, एसएसपी से की शिकायत

  • परीक्षा देने जाने के दौरान दबंगों ने की थी मारपीट।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेडा क्षेत्र में परीक्षा देने जा रहे स्कूटी सवार भाई बहन को दबंगो ने बीच सड़क पर पीट पीट दिया था। आरोप है कि उसके बाद भी थाना पुलिस ने आरोपियो पर हल्की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का बचाव किया है। पीड़िता ने शनिवार को मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

 

आकांशा पुत्री दयाचंद निवासी फाजलपुर बीए छात्रा है। आकांशा 18 जून को अपने भाई विपुल के साथ स्कूटी से एग्जाम देने जा रही थी। रास्ते मे उन्हें पड़ोस के रहने वाले गिरिराज,उसके बेटे राकेश और राकेश के बेटे खेमचंद, योगेश, और उसकी पत्नी धनिता के साथ ही बेटी भारती तथा नेहा पुत्री मनीष मिले। इन सभी ने दोनों भाई बहनों को रोककर उन पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया।
इस दौरान आरोपियों ने युवती के साथ छेड़छाड़ भी की थी। आरोपियों ने युवती की चुटिया पकड़कर घसीटा भी था। आसपास के लोगो ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र दिया था। आरोप है कि थाना पुलिस में उन पर हल्की धाराओं में मुकदमा कर दिया। इसी के चलते आरोपियों के घोसले बुलंद हैं। अब आरोपी पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं।

छात्र की मां राधा ने शनिवार को मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही ओर थाना पुलिस की जांच की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जाच के बाद कार्यवही का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments