- घर के बाहर सफाई कर रहे युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस पर भी लगाया गंभीर आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी के मेरठ में लिसाड़ी गेट की मेवगढ़ी का जानलेवा हमले में घायल एक युवक बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। पीड़ित साकिब ने एसएससी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि वह अपने घर के सामने सफाई कर रहा था। तभी दबंगो ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप हैं कि उसने दबंगो की शिकायत थाना पुलिस से की थी। लेकिन थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नही की। इसी को लेकर पीड़ित ने आज एसएसपी से शिकायत कर दबंगो पर कार्यवाही की मांग की है। वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जाँच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
लिसाड़ी गेट की मेवगढ़ी में घर के बाहर सफाई कर रहे युवक पर दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया। दबंगो के हमले में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था उसने दबंगो की शिकायत थाना पुलिस से की थी। आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नही की। इसी को लेकर पीड़ित ने बुधवार को एसएसपी से शिकायत कर दबंगो पर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने जाँच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेवगढ़ी के रहने वाले साकिब ने बुधवार को एसएससी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि दो जुलाई को वह अपने घर के सामने सफाई कर रहा था। तभी पड़ोस का रहने वाला नावेद, प्रवेज, आफताब पुत्रगण यासीन अपने साथी मुद्दसिर के साथ उसके पास पहुचे और अपने घर के सामने कूड़ा इकट्ठा करने का आरोप लगाकर साकिब पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। किसी तरह दबंगों से अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में घायल को उपचार के लिए भेज दिया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पीड़ित का आरोप है कि उसने आरोपियो की शिकायत थाना पुलिस से की थी आरोप है कि थाना पुलिस ने दबंगो पर कार्यवाही नही की। पीड़ित ने बुधवार को एसएसपी से मामले की शिकायत की है। एसएसपी ने उसे जाँच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।