मायके पक्ष के लोगों ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्रीनगर में चार दिन पहले दहेज की डिमांड पूरी न होने पर नव विवाहिता की उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी नवविवाहिता को मेडिकल हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गए थे। मामले की जानकारी मिलने पर मृतका के मयके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। वही गुरूवार को मृतक निशा के परिवार वाले सैकड़ो की तादाद में एसएसपी आॅफिस पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित परिवार वालों की मांग थी कि आरोपियों पर और धाराएं बढ़ाई जाए, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए।
परिजनों ने बताया कि गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित केरूखेड़ा की रहने वाली निशा की शादी करीब दो महीने पहले नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी दीपक वर्मा पुत्र देवेन्द्र कुमार वर्मा के साथ हुई थी। दीपक वर्मा बैंक में क्लर्क की नौकरी करता था। 21 जुलाई को आरोपी पति दीपक वर्मा ने अपने परिवार वालों मंजू वर्मा, जितेन्द्र वर्मा व सुमन सहित हिमांशु वर्मा और प्रकाशचन्द वर्मा के साथ मिलकर दहेज कम लाने के चलते निशा को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी निशा केशव को मेडिकल हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गए थे।
मामले की जानकारी मिलने पर निशा के मामले की जानकारी मिलने पर निशा के मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा कायम कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने कसेरूखेड़ा स्थित चौराहे पर निशा के शव को रखकर रोड जाम कर दिया था। काफी समझाने के बाद मृतक निशा के परिवार वालों ने जाम खोला और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
गुरूवार को मृतक निशा के परिवार वाले सैकड़ो की तादाद में एसएसपी आॅफिस पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित परिवार वालों की मांग थी कि आरोपियों पर और धाराएं बढ़ाई जाए, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए। एसएसपी आॅफिस पर जनसुनवाई कर रहे अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के लोगों को समझा कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।