Tuesday, July 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News In Hindi: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को बर्खास्त करने की...

Meerut News In Hindi: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को बर्खास्त करने की मांग, वैश्य समाज ने की सीएम योगी से मांग

  • बनियों को लेकर बयान से खफा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ओर से वैश्य समाज पर की गई टिप्पणी से समाज के व्यापारी आहत हैं। उन्होंने एक सुर में ऊर्जा मंत्री के बयान की निंदा की। सीएम योगी से मंत्री की बर्खास्तगी की भी मांग की। कहा कि ऐसी बयानबाजी पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के संकल्प को कमजोर करने वाली है।

केबिनेट एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा द्वारा वैश्य समाज के प्रति की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय वैश्य शक्ति वाहिनी के दर्जनों सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए बताया कि, केबिनेट मंत्री एके शर्मा द्वारा एक मीटिंग में कहा गया कि यह कोई बनिया की दुकान नहीं जो पैसा भी ले लेगा और सामान भी नहीं देगा, सामान तो देना पड़ेगा। उनका यह वक्तव्य वैश्य समाज की सोच को आहत करने वाला है और सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने वाली है। जिससे सम्पूर्ण वैश्य समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

ज्ञापन में कहा कि व्यापार व्यापारी की साख और विश्वसनीयता से चलता है। देश-प्रदेश में पैसे लेकर सामान नहीं देने वाला कोई व्यापारी नहीं हो सकता। वह बेईमान और अपराधी की श्रेणी में आएगा, जिसको समाज कभी क्षमा नहीं करता। ज्ञापन सौंप रहे सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि या तो कैबिनेट मंत्री द्वारा वैश्य समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाये नहीं तो उन्हें उनके पद से मुक्त कर दिया जाए।

इस दौरान अध्यक्ष देवेंद्र गोयल, ब्रजदेव गुप्ता, मुकेश बंसल, अजय मित्तल, अमन गुप्ता, राजकेसरी, सुशील गर्ग, राहुल मित्तल, शैलेंद्र गुप्ता, संदीप गोयल रेवड़ी, प्रवीण जैन, अंकित गुप्ता, गौरव गर्ग, भोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments