– डयूटी के दौरान लापरवाही का मामला, एसएसपी विपिन ताड़ा ने की कार्रवाई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने रात्रि गश्त में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात की गई। लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में सदर थाना प्रभारी विजय राय, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की योगीपुरम चौकी प्रभारी सतीश, शोभापुर चौकी पर तैनात सिपाही अशोक, वरुण और राजीव शामिल हैं। तीनों सिपाहियों को पुलिस लाइन स्थित क्यूआरटी में भेजा गया है।


