– कॉलोनाइजर के खिलाफ सुविधाओं की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा स्थित गोल्ड कोस्ट कॉलोनी के निवासियों ने सोमवार को कॉलोनाइजर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। करीब 40 परिवारों ने अपने मकानों पर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर चस्पा कर बुनियादी सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई।

कॉलोनीवासियों का आरोप है कि कॉलोनाइजर ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई हैं। उनके अनुसार, कॉलोनी की सड़कें जर्जर हालत में हैं और बाउंड्री वॉल टूटी हुई है, जिससे चोरी का खतरा बना रहता है।
निवासियों ने यह भी बताया कि कॉलोनी में पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं है और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण भी नहीं किया गया है। कॉलोनी में लगभग 700 परिवार रहते हैं, जबकि बताया जा रहा है कि केवल 132 प्लॉट ही स्वीकृत हैं। कॉलोनी अध्यक्ष हरेंद्र चौहान, सचिव नरेंद्र मलिक और कोषाध्यक्ष डीपी यादव सहित अन्य निवासियों ने जानकारी दी कि वे पिछले तीन महीने से टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि कॉलोनाइजर उनकी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज कर रहा है।
कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।

