शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र स्थित कावड मार्ग पर मंगलवार देर रात मुजफ्फरनगर के कारोबारी की कार को ओवरटेक कर लूटपाट के विरोध में चाकू से कारोबारी की हत्या कर दी। हमले में कारोबारी का कार चालक भी घायल हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद उसकी कार के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई, पुलिस का शक मृतक कारोबारी के चालक पर है।
मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का राधने वाला बचन सिंह 27 साल का अंसल मंगलवार को घर से अपनी कार से गाजियाबाद जाने के लिए निकाला था। मुजफ्फरनगर का ही रहने वाला चालक सावन उर्फ सागर कार चला रहा था। कार के चालक ने बताया कि वह मालिक को लेकर गाजियाबाद जा रहा था मालिक ठेकेदार थे और इसी सिलसिले में उन्हें किसी को पेमेंट करनी थी। जब वह कार लेकर गांव अटेरना के पास पहुंचा तभी पीछे से आई एक कार ने उनकी कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया और लूटपाट का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके मालिक की गर्दन पर चाकू से हमला कर उनको गभीर रूप से घायल कर दिया।
सावन ने बताया कि उसके शौर मचाने के बाद आरोपी फरार हो गए, वही शौर सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुचे, उनकी मदद से अंसल को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, उनकी मौत हो चुकी थी। बदमाशो के हमले में कार चालक सावन भी घायल हुआ है।
वही पुलिस का मानना है कि घटना में चालक की भूमिका संदिग्ध नजर आ रहीं है। चालक के द्वारा पहले कार में अनजान सवारी को बिठाने की बात प्रकाश में आई थी। बाद में चालक ने कार को ओवरटेक करने की बात कही है।
फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुचकर घटना स्थल से नमूने लिए है। पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और जल्द हत्या का खुलासा करने की बात कह रही है।