शारदा रिपोर्टर मेरठ। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने मंगलवार को आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक की। बैठक में कंकरखेड़ा जोन में मार्ग प्रकाश से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही उजागर हुई। इस पर नगर आयुक्त ने संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि लिपिक तनुज कुमार ने शिकायतों का सही समाधान किए बिना ही आईजीआरएस पोर्टल पर आख्या अपलोड कर दी। इस गंभीर लापरवाही पर नगर आयुक्त ने उनका वेतन रोकने, स्पष्टीकरण तलब करने और प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के आदेश दिए।
इसी तरह, अवर अभियंता दीपाशु रूहेला को भी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया। उन पर एक दिन का वेतन रोका गया और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
नगर आयुक्त ने कहा कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नगर निगम की पहली प्राथमिकता है। अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी यदि शिकायतों का निस्तारण समय पर नहीं हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।